Bahubali was the first person to set foot on the moon ?
Bahubali was the first person to set foot on the moon ? : चांद पर पैर रखने वाला पहला इंसान कोन था ? विद्यार्थी ने जवाब में लिखा बाहुबली !! और टीचर ने दिए पूरे मार्क !
हालही में एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो हालाकि 2017 के किसी हिंदी पेपर का है लेकिन अभी IPS रूपिन शर्मा द्वारा फोटो ट्विटर पे अपलोड किया गया है । अपलोड होते ही यह फोटो तेजिसे वायरल हो रहा है।
इस फोटो में के विद्यार्थी को प्रश्न पूछा जाता है की चांद पर पैर रखने वाला पहला इंसान कोन था ? विद्यार्थी ने उसका जवाब भी कुछ अलग तरीके से दिया है, विद्यार्थी ने जवाब में लिखा बाहुबली ! और उसके नीचे बाहुबली कैसे आता है उसको भी एक्सप्लेन किया ।
हालाकि की चांद पर पैर रखने वाला पहला इंसल आर्मस्ट्रॉन है । विद्यार्थी ने भी आर्मस्ट्रोंग को कुछ अलग तरीके से लिखा जो आप इस इमेज में देख पा रहे हो ।
विद्यार्थी ने जवाब में बाहुबली लिखते हुए कहा की बाहु यानी की आर्म(arm) और बलि यानी की स्ट्रोंग(strong)।
बाहू = arm
बलि =strong
अगर दोनो को जोड़े तो हो गया बाहुबली = आर्मस्ट्रोंग(Armstrong)
विद्यार्थी की इस क्रिएटिविटी को देखकर टीचर ने दिए उसी प्रश्न ने पूरे मार्क और एक्स्ट्रा 5 मार्क्स भी दिए ।