Home loan of State Bank of India is now costlier: देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन अब महंगा हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद, लगभग सभी बैंकों ने ऋण ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और इस कड़ी में, SBI ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला नवीनतम बैंक है। यहां जानें लोन की ब्याज दरें बढ़ने से आपकी होम लोन की ईएमआई (SBI Home Loan EMI) कितनी बढ़ जाएगी।
Home loan of State Bank of India is now costlier
SBI की होम लोन की ब्याज दर में बढ़ोतरी 15 दिसंबर 2022 से लागू हो गई है। बैंक ने एमसीएलआर , ईबीएलआर और आरआरएलआर यानी लगभग सभी तरह के कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद, लगभग सभी बैंकों ने ऋण ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और इस कड़ी में, SBI ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाला नवीनतम बैंक है। यहां जानिए लोन की ब्याज दर बढ़ने से आपकी होम लोन ईएमआई (एसबीआई होम लोन ईएमआई) कितनी बढ़ जाएगी।
SBI लोन की ब्याज दर कितनी बढ़ी?
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, विभिन्न अवधियों की एमसीएलआर-आधारित ऋण ब्याज दरें 8 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत तक होती हैं। पहले यह 7.75 फीसदी से 8.35 फीसदी था। ऑटो, होम और पर्सनल लोन जैसे बैंकों के लोन की ज्यादातर ब्याज दरें इसी पर आधारित होती हैं।
कितना महंगा हुआ होम लोन?
SBI के मुताबिक, फिलहाल उसके होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर 8.90 फीसदी है. यह ब्याज दर उनके लिए है जिनका सिबिल स्कोर 800 या उससे अधिक है। वहीं, बैंक इसे सिबिल स्कोर धारकों को अलग-अलग ब्याज दरों पर उपलब्ध कराता है।
क्या सुधी मिलोगी ऑफर
पुराने ब्याज की वजह से आपकी ईएमआई 30,485 रुपये थी, जो अब 31,266 रुपये हो जाएगी। यानी आपकी ईएमआई हर महीने 781 रुपये बढ़ जाएगी। ऐसे में एक साल में 9,372 रुपये अधिक चुकाने होंगे। एक और गौर करने वाली बात यह है कि बैंक 31 जनवरी 2023 तक फेस्टिव ऑफर दे रहा है। इसके बाद ब्याज दर में बदलाव हो सकता है।