ISRO will launch its EOS 3 satellite
ISRO will launch its EOS 3 satellite : ISRO will launch its EOS 3 satellite : इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO) की और से खबर आ रही है की 12 अगस्त को ISRO EOS 3 सेटेलाइट लॉन्च करेगा ।
कहासे लॉन्च किया जाएगा ? | ISRO will launch its EOS 3 satellite
हालाकि कोरोना के चलते इस मिशन को रोक दिया गया था अब इसरो इस मिशन को रिन्यू किया है । EOS-3 / GISAT-1 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा द्वीप पर सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के लिए GSLV-MK3 का इस्तेमाल किया जाएगा।
• EOS-3 / GISAT-1 उपग्रह भारत का अब तक का सबसे भारी पृथ्वी अवलोकन उपग्रह होगा। जिसका वजन 2268 किलोग्राम होगा।
• Eos 3 को 12 अगस्त 2021 को शाम 5:43 बजे लॉन्च होगा ।
• इस सेटेलाइट को चंद्रयान 2 मिशन के बाद GSLV-MK3 (लॉन्च व्हीकल) का उपयोग करके लॉन्च होने वाली यह दूसरी उड़ान होगी।
• इसरो के सूत्रों के मुताबिक, स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन वाले रॉकेट की यह आठवीं उड़ान होगी। EOS-3 / GISAT-1 उपग्रह GSLV रॉकेट 19 मिनट के भीतर अपनी कक्षा में पहुंच जाएगा।
क्या खासियत है इस सेटेलाइट की :
यह सेटेलाइट सिर्फ भारत की सीमारेखा पर नजर रखेगा। इस सेटेलाइट में तीन कैमरे लगे हैं।
• पहला कैमरा : मल्टी स्पेक्ट्रल विजिबल और नियर-इन्फ्रारेड,
• दूसरा कैमरा : हाइपर-स्पेक्ट्रम विजिबल और नियर इंफ्रारेड
• तीसरा कैमरा: हाइपर-स्पेक्ट्रल शॉर्ट वेव-इन्फ्रारेड।
पहले कैमरे का रिजॉल्यूशन 42 मीटर, दूसरे का 318 मीटर और तीसरा 191 मीटर का है। यह सेटेलाइट 36,000km ऊपर से रखेगा नजर । इससे पहले भारत ने 600 से 800 किलोग्राम वजनी सैटेलाइट लॉन्च किया था।