Over 6 lakh crore record break transactions in India with the help of UPI till July 2021
Over 6 lakh crore record break transactions in India with the help of UPI till July 2021 : जुलाई 2021 तक भारत में UPI ट्रांजेक्शन 6 लाख करोड़ (3,247.82 मिलियन) रुपये से भी अधिक हुआ।
जब से डिजिटल पेमेंट तथा UPI ट्रांजेक्शन आए है तभी से लोग कैश देने से अच्छा पैसे को ट्रांसफर करना पसंद करते है। UPI ट्रांजेक्शन की मदद से हम सरल तरीके से अपने पैसे को दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है जो एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। आज ज्यादातर ट्रांजेक्शन UPI की मदद से ही होते है।
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म भारत में कई सारे उपलब्ध है जिसमे Phone Pay, Google Pay, Bhain UPI और Paytm आदि कई सारे प्लेट फार्म है जहा पे हम अपने पैसे को सुरक्षित ट्रांसफर कर सकते है। हाल ही में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI ट्रांजैक्शन जुलाई 2021 के आंकड़े जारी किए गए हैं। सिर्फ जुलाई महीने में 6 लाख करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन किया गया है। जो आज के समय का सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने आंकड़े किए जारी
ट्रांजैक्शन जुलाई 2021 के आंकड़े के लिस्ट में PhonePay ऐप भारत का अग्रणी UPI ऐप बनकर उभरा है।
• जुलाई 2021 में PhonePay ऐप से कुल 1.4 बिलियन ट्रांजेक्शन किए गए।
• Phone Pay का कुल बाजार शेर करीब 46% रहा है।
• नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2021 में PhonePay ऐप के मदद से कुल 2,88,572 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है।
फोन पे का ट्रांजेक्शन पिछले महीने की तुलना से 15% बढ़ा है।
दूसरे स्थान पर Google Pay
जुलाई 2021 तक फोन पे के बाद दूसरे नंबर पर गूगल पे पर सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हुआ है। गूगल पे की मदद से 2,30,874 करोड़ रुपयेका ट्रांजेक्शन हुआ है।
• गूगल पे का पिछले महीने से 18.50% ट्रांजेक्शन बढ़ा ।
पेटीएम की मदद से 46,406 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।
• पेटीएम का भी ट्रांजेक्शन 18.50% बढ़ा है।
जुलाई 2021 तक कुल UPI ट्रांजैक्शन की बात करें तो कुल UPI ट्रांजैक्शन 3,247.82 मिलियन रुपये को पार कर गया है, जो पहली बार 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।