भारत में टिक टॉक बैन होना चाहिए – परेश रावल
टिकटोक एक चाइनीस कंपनी का ऐप है, उसमें आप शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हो, इसीलिए टिक टॉक भारत में काफी पॉपुलर हुआ है और पूरे विश्व में सबसे ज्यादा यूजर इंडिया के है, लेकिन कुछ टाइम से टिकटॉक काफी सुर्खियों में है क्योंकि उसको बेन करने की मांग उठ रही है, इस बात को समर्थन देते हुए परेश रावल ने भी टिकटॉक को बैन करने के लिए ट्वीट किया है. #BanTiktokIndia , #TiktokBan
टिकटोक सुर्खियों में तब आया जब यूट्यूब पर carry minati नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो बनाया, उसके बाद फैजल सिद्धकी नाम के एक यूजर का वीडियो वायरल हुआ इस वीडियो के कारण उस व्यक्ति के नाम पैर मुंबई में FIR दर्ज की गई, ये मामला वहा जाके नहीं रुका, उसके बाद एक और भी वीडियो सामने आया, इसी लिए राष्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी टिकटोक को बेन करने की अपील की, तो पूरा देश में टिकटोक को बेन करने की मांग सरु हो गई.
टिकटोक को बेन करने की मांग ट्विटर में भी ट्रेंड हो ने लगी, साथी में कही सरे बड़े बड़े सेलेब्रेटी ने भी टिकटोक को बेन करने की मांग का समर्थन करते हुवे ट्वीट किया. उसमे से एक परेश रावल भी थे.
परेश रावल बॉलीवुड के एक जाने-माने एक्टर है, उसने काफी कॉमेडी मूवीज भी बनाई हे. साथ साथ वो बीजेपी की और से सांसद भी रे सुके हे.