6.7 Crore Indians Brought Back Through 'Vande Bharat' Mission » Fnews4u.com

6.7 crore Indians brought back through ‘Vande Bharat’ mission

6.7 crore Indians brought back through ‘Vande Bharat’ mission

कोविड-19 महामारी के चलते अलग अलग देशों में फंसे भारतीयों की देश वापसी के लिए मिशन ‘वंदे भारत मिशन’ को चलाया गया था, उसके जरिए 6.7 करोड़ भारतीयों को वापस लाया गया था.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट करके हुवे कहा, “यह सिर्फ दुनिया भर में यानि के अलग अलग देशो में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने का मिशन नहीं है, बल्कि यह मिशन आशाओं और खुशी का मिशन रहा, जिसने लोगों को बताया कि इस संकट के समय में भी वे अकेले नहीं है। 6.75 करोड़ लोगों की वापसी के बाद भी यह जारी है।

भारत ने अपने दूसरे देशो में फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए 7 मई 2020 से दुनिया का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया था। इस योजना के तहत 1.9 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वापस लाने की योजना बनाई गई थी। इस मिशन में पहले एयर इंडिया और उसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहम भूमिका निभाई। बाद में अन्य एयरलाइन कंपनियां भी इसमें शामिल हुईं। और काम करते करते कितने सारे लोगो को भारत में वापिस लाया गया.

भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए हवाई मार्ग के साथ-साथ नौसेना के जहाजों का भी उपयोग किया गया था।

Leave a Comment