Ayushman Bharat Yojana Hindi आयुष्मान भारत योजना » Fnews4u.com

Ayushman bharat yojana hindi आयुष्मान भारत योजना

Ayushman bharat yojana hindi आयुष्मान भारत योजना

Ayushman bharat yojana (hindi ) भारत सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी हुई योजना है इस योजना को 1 अप्रैल 2018 के दिन मंजूरी मिली थी और अरुण जेटली ने इस योजना के बारे में 1 अप्रैल 2018 को बताया था | इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचें रहने वाले परिवारों का बीमा कराया जायेगा व उनका मुफ़्त इलाज कराया जायेगा।

आयुष्यमान भारत योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के दिन छत्तीसगढ़ में करवाया था

इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि कमजोर लोग लोगो कि इसमें मदद की जाएगी जो गरीब लोग है जो अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं ऐसे लोगों को 5 लाख की सहायता की जाएगी और आयुष्यमान भारत योजना की खास बात करें तो इस योजना का लाभ 10 करोड़ परिवार को मिल सकता है और आगे बात करें तो 50 करोड व्यक्ति को इसका लाभ मिल सकता है.

1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

योजना का लाभ 10 करोड़ परिवार को मिल सकता है,

आयुष्मान भारत योजना के खास बात यह है कि इस योजना का लाभ आप पूरे भारत में कहीं पर भी ले सकते हो

2) कल्याण केंद्र

आयुष्यमान भारत योजना में आप इन बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं

गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवाएं
नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
बाल स्वास्थ्य
जीर्ण संक्रामक रोग
गैर संक्रामक रोग
मानसिक बीमारी का प्रबंधन
दांतों की देखभाल
बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा

आयुष्मान भारत Card शरीर के किस किस बीमारी मे काम आता है? | कौन-कौन सी बीमारियां हैं Ayushman bharat yojana (ABY) में शामिल?

आयुष्मान भारत कार्ड का उपयोग आप सभी बीमारी में कर सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल आपको सोच समझकर करना है अगर पहले आपने इसका इस्तेमाल कोई छोटी-छोटी बीमारी में कर दिया और उसके बाद कोई बड़ी बीमारी का इलाज करने के लिए इस कार्ड की जरूरत पड़ी तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाओगे इसलिए सर्दी,उधरस, ताव जैसी छोटी बीमारी के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल ना करें तो अच्छा है.

योजना के कार्ड का इस्तेमाल आप बड़े से बड़े बीमारियों में कर सकते हैं , मानसिक रोग हो या कोई जटिल रोग हो कोई भी रोग में इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो, आयुष्मान भारत योजना की खास बात यह है कि इस योजना से आपको सालाना ५ लाख की सहायता मिलेगी

details about Ayushman bharat yojana hindi

prakar – स्वास्थ्य बीमा
desh – india (bharat)
pramukh – indian PM – narendrabhai modi
start – 1 april 2018
budgets – 2000 crores

Also read

Karuna Abhiyan full details

आयुष्मान भारत योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जा सकते हैं या टोल free number 1800111565 अथवा 14555 पर कॉल कर सकते हैं |

Ayushman bharat yojana hindi wikipedia details

Leave a Comment