Jio launched its cheapest prepaid plan with unlimited calling, these facilities will be available
Jio launched its cheapest prepaid plan with unlimited calling, these facilities will be available : रिलायंस जियो ने अपने नए प्रीपेड प्लान को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च कर किया है। यह प्रीपेड प्लान जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। हालाकि जियो के इस प्लान से पहले 39 और 69 वाला सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान था लेकिन इस पालन को jio ने बंध कर दिया है और 75 वाले नए प्लान को लॉन्च किया है। जानते है इस नई प्लान में मिलने वाली सुविधाएं के बारेमे।
Jio के 75 रुपए वाले प्रीपेड पालन में मिलने वाली सुविधाएं
• अनलिमिटेड वॉयस कॉल
• प्रतिदिन 50 एसएमएस
• प्रतिदिन 100MB डाटा
• एक्स्ट्रा 200MB डाटा फ्री
• JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल सकता है।
• वैलिडिटी 28 दिन
इस प्लान के अलावा जियो का दूसरा सबसे सस्ता प्लान 127 रुपए वाला है।
Jio के 127 रुपए वाले प्लान में मिलने वाली सुविधाएं।
• अनलिमिटेड वॉयस कॉल
• प्रतिदिन 100 एसएमएस
• प्रतिदिन 800MB डाटा
• टोटल 12GB डाटा
• JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे सभी Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
• वैलिडिटी 15 दिन